पेरू ने ड्रग तस्करी क्षेत्र कोलंबिया सीमा पर 60 दिनों का आपातकाल घोषित किया

Peru declares  Emergency on its border with Colombia
[email protected] । Jul 17 2018 1:45PM

पेरू ने मादक पदार्थों की तस्करी से जूझ रहे क्षेत्रों में शांति स्थापना के मद्देनजर कोलंबिया से लगी अपनी सीमा पर 60 दिन का आपातकाल घोषित किया है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकर ने कल कहा कि यह उपाय सीमा पार से आने वाले कोलंबियाई नागरिकों द्वारा उत्पन्न सुरक्षा समस्याओं के कारण किया गया है

लीमा। पेरू ने मादक पदार्थों की तस्करी से जूझ रहे क्षेत्रों में शांति स्थापना के मद्देनजर कोलंबिया से लगी अपनी सीमा पर 60 दिन का आपातकाल घोषित किया है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकर ने कल कहा कि यह उपाय सीमा पार से आने वाले कोलंबियाई नागरिकों द्वारा उत्पन्न सुरक्षा समस्याओं के कारण किया गया है और वहां राज्य की उपस्थिति फिर से स्थापित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पुलिस और सशस्त्र बलों ने इलाके में पहले गश्त अभियान में अपने कोलंबियाई समकक्ष के साथ पांच हेलीकॉप्टर और तीन विमानों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा , ‘‘50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से ज्यादातर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कोलंबियाई नागरिक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़