Pete Hegseth बने अमेरिका के रक्षा मंत्री, वेंस के टाइब्रेकर वोट के बाद सीनेट से मिली मंजूरी

Pete Hegseth
@JasonMiller
अभिनय आकाश । Jan 25 2025 1:03PM

वेंस अमेरिका के दूसरे उपराष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने किसी कैबिनेट उम्मीदवार की नियुक्ति की पुष्टि के लिए “टाइब्रेकर” वोट का इस्तेमाल किया। इससे पहले ट्रंप के पिछले कार्यकाल में माइक पेंस ऐसा करने वाले पहले उपराष्ट्रपति थे, जिन्होंने 2017 में शिक्षा मंत्री बेस्टी डेवोस की नियुक्ति की पुष्टि के लिए निर्णायक मतदान किया था।

अमेरिका की सेनेट ने ट्रंप के रक्षा मंत्री के रूप में पीट हेगसेथ का नाम को आगे बढ़ाया है। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने हेगसेथ पर लगे आरोपों और अमेरिकी सेना का नेतृत्व करने में अनुभव की कमी को लेकर उनके नाम पर कड़ी आपत्ति जताई। पीट पर ज्यादा शराब पीने और महिलाओं से आक्रामक व्यवहार करने के आरोप रहे हैं। उनके नाम पर पुष्टि के लिए 49 के मुकाबले 51 वोट पड़े। वेंस ने ‘टाइब्रेकर’ वोट देकर हेगसेथ की नियुक्ति पर मुहर लगवा दी। सौ सदस्यीय सीनेट में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के 53 सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत सब देख रहा है...Chicken Neck पर पाकिस्तान और बांग्लादेश रच रहे कौन सी साजिश

वेंस अमेरिका के दूसरे उपराष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने किसी कैबिनेट उम्मीदवार की नियुक्ति की पुष्टि के लिए “टाइब्रेकर” वोट का इस्तेमाल किया। इससे पहले ट्रंप के पिछले कार्यकाल में माइक पेंस ऐसा करने वाले पहले उपराष्ट्रपति थे, जिन्होंने 2017 में शिक्षा मंत्री बेस्टी डेवोस की नियुक्ति की पुष्टि के लिए निर्णायक मतदान किया था।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के आते ही भारत को मिली बड़ी खुश खबरी, मुंबई हमले के दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी

हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक युद्ध में सेवाएं दे चुके हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी 47 सदस्यों ने फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता हेगसेथ की नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों सुसान कोलिंस, लीसा मर्कोस्की और मिच मैककोनेल ने भी विरोध में वोट डाला। शुक्रवार को हुए पुष्टिकरण मतदान ने ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जीत को रेखांकित किया, जिसने हेगसेथ के पास अनुभव की कमी और उनके खिलाफ लगे आरोपों के बावजूद अपने उम्मीदवार के रूप में उनको समर्थन दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़