फिलीपीन का कुख्यात आतंकवादी मारा गया: रक्षा मंत्री

Philippines vows to crush pro Islamic State groups after Two leaders killed

विदेश मंत्री डेल्फिन लोरेनजाना ने मई में मारावी शहर में हैपिलॉन के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले एक और आतंकी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे सैनिक इस्नीलॉन हैपिलॉन और उमर माउते को पकड़ने में कामयाब रहें। दोनों मारे गए हैं।’’

मनीला। विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर फिर से कब्जा पाने की लड़ाई में कुख्यात इस्लामिक आतंकी इस्नीलॉन हैपिलॉन मारा गया। गृह मंत्री ने आज यह जानकारी दी। इस्नीलॉन हैपिलॉन अमेरिका की ‘‘मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों’’ की सूची में शामिल था।

विदेश मंत्री डेल्फिन लोरेनजाना ने मई में मारावी शहर में हैपिलॉन के साथ हमले का नेतृत्व करने वाले एक और आतंकी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे सैनिक इस्नीलॉन हैपिलॉन और उमर माउते को पकड़ने में कामयाब रहें। दोनों मारे गए हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़