युद्ध की तैयारियों में सुधार के लिए PLA ने प्रशिक्षण अवधि को दोगुना किया

pla-doubled-the-training-period-to-improve-war-preparedness
[email protected] । Sep 14 2018 5:35PM

चीन की सेना ने भर्ती होने वाले नये सैनिकों के प्रशिक्षण की अवधि को तीन महीने से बढ़ाकर छह महीने कर दिया है, ताकि उनके युद्ध की क्षमता में सुधार किया जा सके। यह खबर सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी।

बीजिंग। चीन की सेना ने भर्ती होने वाले नये सैनिकों के प्रशिक्षण की अवधि को तीन महीने से बढ़ाकर छह महीने कर दिया है, ताकि उनके युद्ध की क्षमता में सुधार किया जा सके। यह खबर सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी।

ग्लोबल टाइम्स ने पीएलए के हवाले से बताया कि नये सैनिकों को विभिन्न कंपनियां आवंटित करने से पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) उनको पेशेवर प्रशिक्षण देगी।

पीएलए दुनिया की सबसे बड़ी सेना है जिसमें 20 लाख सैनिक हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नये सैनिकों का प्रशिक्षण अब और प्रभावी होगा तथा प्रशिक्षित सैनिक के स्तर का पूरी तरह प्रशिक्षण होने के बाद ही उन्हें युद्धक इकाइयां आवंटित की जाएंगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़