भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होंगे आम चुनाव, पीएम स्कॉट मॉरिसन किया तारीख का ऐलान

pm-announces-the-date-of-election-for-pm-morrison
[email protected] । Apr 11 2019 2:29PM

मॉरिसन ने सिडनी में एक भाषण में कहा, नेसेट और कई सरकारी संस्थान वहां स्थित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को देश में 18 मई को आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की। मॉरिसन के लिए आम चुनाव में जलवायु और अर्थव्यवस्था मुख्य मुद्दा होंगे।  मॉरिसन ने घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ हम विश्व के सबसे अच्छे देश में रहते हैं। ’’ घोषणा के साथ प्रचार आधिकारिक रूप से शुरू हो गया। यह चुनाव ही मॉरिसन के तीसरी बार सत्ता में आने और प्रधानमंत्री बनने की राह साफ करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश सांसदों ने बिना समझौते वाले ब्रेक्जिट को रोकने के लिए कानून बनाया

पीएम बनने के बाद मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी। मॉरिसन ने सिडनी में एक भाषण में कहा, "नेसेट और कई सरकारी संस्थान वहां स्थित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है।"

इसे भी पढ़ें: लिवाली से सोना 100 रुपये चढ़ा, चांदी 200 रुपये मजबूत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़