पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर इमरान खान ने लोगों से ''मजबूत रहने'' का आग्रह किया

pm-imran-urges-people-to-stay-strong-in-face-of-rising-inflation

इमरान खान का बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है कि खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज प्राप्त करने के करीब है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया कि देश के लोग बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। उन्होंने कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था के उबरने तक लोगों से मजबूत बने रहने की अपील की। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है कि खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज प्राप्त करने के करीब है।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया ''एएन -12’ के विमान को जयपुर में उतारा

रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खान ने कहा कि यह पूरी तरह सही है कि हमारे लोग कुछ मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। बिजली महंगी है। गैस महंगी है। उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि महंगाई बढ़ रही है। खान ने लोगों से बढ़ती महंगाई के बीच धीरज रखने के अपील की। उन्होंने वादा किया कि देश इस कठिन समय से बाहर निकलने में सफल रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़