पीएम नरेंद्र मोदी ने सूडान के एक फैक्ट्री में भारतीयों की मौत पर दुख प्रकट किया

pm-narendra-modi-expresses-sorrow-over-the-death-of-indians-in-a-factory-in-sudan
[email protected] । Dec 5 2019 2:59PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान के एक फैक्ट्री में भारतीयों समेत कई श्रमिकों की मौत हो जाने पर बुधवार को दुख प्रकट किया। मोदी ने ट्वीट किया कि सूडान में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में हुए धमाके से दुखी हूं, जहां कुछ भारतीय श्रमिकों की जान चली गयी। इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान के एक फैक्ट्री में भारतीयों समेत कई श्रमिकों की मौत हो जाने पर बुधवार को दुख प्रकट किया। सूडान में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर में भयंकर धमाका हो जाने से कम से कम 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गयी एवं 130 से अधिक लोग घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: सूडान में पूर्व राष्ट्रपति बशीर को सत्ता से हटाने के बाद पहले मंत्रिमंडल का गठन

मोदी ने ट्वीट किया कि सूडान में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में हुए धमाके से दुखी हूं, जहां कुछ भारतीय श्रमिकों की जान चली गयी एवं कुछ घायल भी हो गये। इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि सूडान में भारतीय दूतावास प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़