उपचार के लिए लंदन जाएंगे पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ !

PM to visit London for treatment PM Nawaz Sharif
[email protected] । Jul 31 2018 10:10AM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक ने अंतरिम सरकार को सलाह दी है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे नेता को आगे के उपचार के लिए लंदन भेजने पर ‘‘गंभीरता से विचार’’ करे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक ने अंतरिम सरकार को सलाह दी है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे नेता को आगे के उपचार के लिए लंदन भेजने पर ‘‘गंभीरता से विचार’’ करे। निजी चिकित्सक की यह राय शरीफ को एक शीर्ष अस्पताल में भर्ती कराए जाने के एक दिन बाद आई है। शरीफ (68) को कल यहां स्थित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) के कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया था। 

उन्हें रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में हृदय संबंधी परेशानी हो गई थी। न्यूज इंटरनेशनल ने खबर दी कि पूर्व प्रधानमंत्री को दो अगस्त को लंदन भेजा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ को उपचार के लिए लंदन भेजने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उनके निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उपचार के लिए विदेश भेजने की सलाह दी।

शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज (68) के गले के कैंसर का उपचार भी लंदन में चल रहा है। इस बीच, अस्पताल के उस निजी वार्ड को अधिकारियों ने उप जेल घोषित कर दिया है जहां शरीफ भर्ती हैं।सरकारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी की पुलिस शरीफ को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़