अभी भी दहशत में है पापुआ न्यू गिनी, भूकंप से 100 लोगों की मौत

PNG faces long recovery as earthquake death toll tops 100
[email protected] । Mar 9 2018 12:02PM

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनेल ने आज बताया कि देश में पिछले महीने आए भूकंप में मरने वाले की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है।

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनेल ने आज बताया कि देश में पिछले महीने आए भूकंप में मरने वाले की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने चेताया कि क्षेत्र को इस त्रासदी से उबरने में वर्षों लग जाएंगे। प्रशांत क्षेत्र में स्थित देश के पहाड़ी इलाकों में26 फरवरी को आए7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण भूस्खलन शुरू हो गये थे, जिनसे सड़कें अवरूद्ध हो गई थीं। 

साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित होने के अलावा कई गांवों से संपर्क बिल्कुल टूट गया था। ओनेल ने कहा, दुखद रूप से पहाड़ी इलाके में आए भूकंप ने पहले ही100 से ज्यादा नागरिकों की जान ले ली है और कई लोग अब भी लापता हैं और हजारों लोग घायल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़