पर्यटन स्थल पर पोकेमोन खेल रहे युवक की गोली मारकर हत्या

[email protected] । Aug 8 2016 1:00PM

पर्यटकों के बीच लोकप्रिय सेन फ्रांसिस्को के एक तटीय इलाके में ‘‘पोकेमोन गो’’ खेल रहे एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेन फ्रांसिस्को। पर्यटकों के बीच लोकप्रिय सेन फ्रांसिस्को के एक तटीय इलाके में ‘‘पोकेमोन गो’’ खेल रहे एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों और एक पारिवारिक दोस्त ने रविवार को यह जानकारी दी। यूएस पार्क पुलिस ने बताया कि युवक केल्विन रिले को घिरादेली स्वेयर के पास स्थित एक्वेटिक पार्क में शनिवार रात अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। एक पारिवारिक दोस्त ने केजीओ-टीवी को बताया कि रिले अपने एक दोस्त के साथ यह लोकप्रिय गेम खेल रहा था उसी दौरान उसे गोली मारी गई।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया, ‘‘जहां तक हमें पता चला है कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था। कोई व्यक्ति आया और उसकी पीठ में गोली मारकर वहां से भाग गया। बस इतना ही।’’ किर्बी ने बताया कि रिले और उसके दोस्त ने महसूस किया था कि पार्क के सामने एक पहाड़ी पर खड़ा कोई व्यक्ति उन्हें देख रहा है। लेकिन अंधेरा था और दोनों का ध्यान अपने फोन की ओर था। यूएस पार्क पुलिस में जासूस सार्जेंट रॉबर्ट जेनसिंग ने बताया कि बंदूकधारी ने रिले से लूटपाट नहीं की और न ही वह उसका कोई सामान लेकर गया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि इस हमले का ‘‘पोकेमोन गो’’ से कोई लेना-देना है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़