अमेरिका में ईरानी लोगों की चिंताओं को भुनाने की तैयारी में पोम्पिओ

Pompeo in preparation for redemption of the concerns of the Iranian people in the US
[email protected] । Jul 23 2018 9:37AM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की ईरानी समुदाय के सदस्यों से उनके मूल देश ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों का ‘‘समर्थन’’ करने का अनुरोध करेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की ईरानी समुदाय के सदस्यों से उनके मूल देश ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों का ‘‘ समर्थन ’’ करने का अनुरोध करेंगे। साथ ही ट्रंप प्रशासन यह भी संकेत दे रहा है कि ईरान और पी5+1 के बीच हुए परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाइद वह तेहरान में सत्ता परिवर्तन चाहता है। उत्तर कोरिया से अत्प्रयाशित बातचीत के बाद अब इस्लामिक देश ईरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है। 

ट्रंप ने आठ मई को ईरान पर उन पुराने प्रतिबंधों को फिर से ब हाल करने का फैसला किया जिन्हें परमाणु समझौते के बाद हटा लिया गया था। समझौते में ईरान ने अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने का फैसला लिया था। ईरान के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अलग होने के बाद पोम्पिओ ने 21 मई को ‘‘ नई रणनीति ’’ का खुलासा किया था जिसके तहत ईरान को कई सख्त मांगे मानने या ‘‘ इतिहास में सबसे कड़े प्रतिबंधों ’’ का सामना करने को कहा गया।पोम्पिओ कैलिफोर्निया , सिमी वैली में रोनाल्ड रीगन प्रेजीडेंशियल लाइब्रेरी में आज संबोधन देंगे।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि पोम्पिओ का संबोधन का स्थल काफी अहम है क्योंकि करीब 2,50,000 ईरानी - अमेरिकी दक्षिण कैलिफोर्निया में रहते हैं। राजयनिक ने बताया कि पोम्पिओ ‘‘ भ्रष्ट सरकार ’’ के कुछ भ्रष्टाचारों का पर्दाफाश करेंगे। पोम्पिओ ने ईरान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गत माह टि्वटर पर कहा था कि तेहरान में सरकार और सरकार की एलीट सशस्त्र सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ‘‘ देश के खजाने को लूट लिया है। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़