पोम्पिओ ने मैक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति ‘एएमएलओ’ से की मुलाकात

Pompeo meets Mexico elected President AMLO
[email protected] । Jul 14 2018 10:52AM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर से मुलाकात की जिससे दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्तों में बदलाव आने की संभावना है।

मैक्सिको सिटी। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर से मुलाकात की जिससे दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्तों में बदलाव आने की संभावना है। पोम्पिओ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वामपंथी नेता एवं निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की। हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले आंद्रेस एक दिसंबर को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

उन्हें ‘‘एएमएलओ’’ के रूप में जाना जाता है। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में पोम्पिओ ने कहा, हम निर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर के साथ काम करने को उत्साहित हैं। विदेश मंत्री पद के लिए ओबराडोर के पंसदीदा उम्मीदवार मार्सेलो एबरार्ड ने कहा, उनके और उनके देश के साथ संबंध कायम करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 40 मिनट तक चली यह बैठक सकारात्मक रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़