भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में पोम्पिओ ने अहम भूमिका निभाई

pompeo-played-an-important-role-in-reducing-tension-between-india-and-pakistan
[email protected] । Mar 6 2019 4:21PM

‘हम दोनों पक्षों से स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए कदम उठाने की अपील करते हैं और इसमें सीधे बातचीत करना भी शामिल हैं। हमारा मानना है कि सैन्य कार्रवाई आगे बढ़ने से स्थिति और बिगड़ेगी।’

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में पिछले सप्ताह अहम भूमिका निभाई थी। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनों ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेश मंत्री पोम्पिओ ने खुद राजनयिक बातचीत की अगुवाई की और इसने दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान का एकसाथ लाने की कोशिश कर रहा है अमेरिका : पोम्पिओ

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पक्षों से स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए कदम उठाने की अपील करते हैं और इसमें सीधे बातचीत करना भी शामिल हैं। हमारा मानना है कि सैन्य कार्रवाई आगे बढ़ने से स्थिति और बिगड़ेगी।’’ साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए अमेरिका की उस मांग को भी दोहराया कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह नहीं देने तथा उन्हें धन मुहैया कराने से रोकने के संयुक्त राष्ट्र परिषद की प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।

इसे भी पढ़ें: ईरान के विदेश मंत्री के इस्तीफे पर पोम्पिओ ने कहा, वह सिर्फ मुखौटा हैं

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़