चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पोस्टर पर स्याही फेंकने वाली चीनी महिला गिरफ्तार

Posters of China''s President Xi Jinping
[email protected] । Jul 17 2018 3:30PM

चीन में एक महिला सोशल मीडिया पर खुद की लाइव स्ट्रीमिंग में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक तस्वीर पर स्याही फेंकती हुई दिखी। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शंघाई। चीन में एक महिला सोशल मीडिया पर खुद की लाइव स्ट्रीमिंग में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक तस्वीर पर स्याही फेंकती हुई दिखी। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका स्थित चाइनीज ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स (सीएचआरडी) के कार्यकर्ता नेटवर्क ने कहा कि अधिकारियों ने महिला के पिता और एक चीनी कलाकार को भी हिरासत में लिया है, क्योंकि वे महिला के हालात के बारे में सोशल मीडिया पर प्रचार करना चाहते थे।

कार्यकर्ताओं ने महिला की पहचान 28 वर्षीय दोंग याओकिओंग बताया है। चार जुलाई को उसने ट्विटर पर लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ‘‘ दमनकारी तरीके से लोगों की सोच पर नियंत्रित ’’ करने का काम कर रही है। इस वीडियो को लाखों बार रीट्वीट किया गया। वीडियो में दोंग देश के वित्तीय जिले शंघाई में एक स्थान पर शी के तस्वीर वाले एक पोस्टर पर स्याही फेंकती दिख रही हैं। उन्होंने कहा: ‘‘शी चिनफिंग मैं यहीं आपका इंतजार कर रही हूं। आओ मुझे गिरफ्तार करो। 

सीएचआरडी ने कहा कि समझा जाता है कि दोंग को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और घटना के बाद उसके ट्विटर अकाउंट को भी डिलीट कर दिया गया। उनके अंतिम ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें कई वर्दीधारी लोग उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े दिख रहे हैं। सीएचआरडी ने कहा कि अधिकारी शी चिनफिंग के महिमामंडन को बचाये रखने के लिये अभिव्यक्ति की आजादी को कुचल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़