वेनेजुएला में राजधानी काराकास सहित 17 राज्य अंधकार में डूबे!

power-supply-in-many-parts-of-venezuela-including-the-capital-stalled
[email protected] । Jul 23 2019 11:12AM

वेनेजुएला के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति ने भी हालात को बेकाबू करने का काम किया है। वर्तमान में वहां पर निकोलस मदुरो और जुआन गुइदो के बीच जबरदस्‍त खींचतान चल रही है।

काराकस। राजधानी काराकस सहित वेनेजुएला के कई हिस्सों में सोमवार को बड़े पैमाने पर बिजली की आपूर्ति ठप रही। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने यह जानकारी साझा की। काराकस में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 41 मिनट (मानक समय रात 8:41) पर बिजली गुल हो गई जबकि देश के अन्य हिस्सों में भी बिजली आपूर्ति ठप होने की जानकारी एक-एक कर सोशल मीडिया पर साझा की गई। सरकारी बिजली वितरण कंपनी कॉर्पोइलेक ने केवल काराकस के प्रभावित इलाकों में बिजली गुल होने की खबर दी।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में स्वतंत्रता दिवस पर गुइदो ने निकाली रैली, मादुरो ने किया सैन्य परेड का नेतृत्व

वेनेजुएला के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति ने भी हालात को बेकाबू करने का काम किया है। वर्तमान में वहां पर निकोलस मदुरो और जुआन गुइदो के बीच जबरदस्‍त खींचतान चल रही है। वहीं अमेरिका ने यहां के राजनी‍तिक संकट की आग को भड़काने में घी का काम किया है। गुइदो ने यहां पर खुद को राष्‍ट्रपति घोषित कर सेना से मदुरो का हुक्‍म मानने से इंकार करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला जेल में हथियारबंद कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में 23 कैदियों की मौत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़