भूकंप से सहमा हुआ है पापुआ न्यू गिनी, बचाव कार्य अभी भी जारी

Powerful quake hits central Papua New Guinea update
[email protected] । Feb 28 2018 12:22PM

पापुआ न्यू गिनी में आये भीषण भूकंप के चलते सड़क एवं संचार संपर्क टूट जाने से वहां चल रहा बचाव कार्य एवं इससे हुई क्षति के बेहतर आकलन के लिये चल रहा कार्य प्रभावित हुआ।

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी में आये भीषण भूकंप के चलते सड़क एवं संचार संपर्क टूट जाने से वहां चल रहा बचाव कार्य एवं इससे हुई क्षति के बेहतर आकलन के लिये चल रहा कार्य प्रभावित हुआ। बहरहाल पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से हुई क्षति के गंभीर वित्तीय प्रभाव पड़ने की आशंका है। सोमवार तड़के प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र के पर्वतीय एंगा प्रांत में पोरगेरा के 90 किलोमीटर दक्षिण में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भी भूकंप के बाद के झटके आते रहे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण में वहां की कई सड़कें, पुलें एवं बुनियादी ढांचे तथा कई घर क्षतिग्रस्त दिखे। भूस्खलन एवं सड़कों में दरार पड़ जाने के कारण क्षेत्र तक पहुंच कायम करने में मुश्किल हो रही है। ‘द पीएनजी पोस्ट-कूरियर’ अखबार ने कल बताया कि भूकंप से 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अखबार ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि सदर्न हाईलैंड्स एवं हेला प्रांत में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। सरकारी आकलन टीमों का कार्य जारी है और सेना सेवाएं बहाल करने में मदद कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़