पाक चुनावों में इस हिन्दू ने रचा इतिहास, नेशनल असेंबली में हासिल की जीत

PPPs Mahesh Malani becomes 1st Hindu to win National Assembly seat
[email protected] । Jul 27 2018 7:18PM

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महेश कुमार मलानी पहले हिंदू उम्मीदवार हैं जिन्होंने नेशनल असेम्बली सीट पर जीत हासिल की है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महेश कुमार मलानी पहले हिंदू उम्मीदवार हैं जिन्होंने नेशनल असेम्बली सीट पर जीत हासिल की है। देश में गैर हिंदुओं को 16 वर्ष पहले आम चुनावों में वोट डालने और चुनाव लड़ने का अधिकार मिला था, जिसके बाद मलानी पहले हिंदू हैं जिन्होंने जीत हासिल की है। डॉन अखबार ने खबर दी है कि मलानी ने दक्षिणी सिंध प्रांत के थारपरकर द्वितीय सीट से चुनाव लड़ा और 14 उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की।

उन्हें एक लाख छह हजार 630 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अरबाब जकाउल्ला को 87 हजार 251 वोट मिले। मलानी पाकिस्तानी हिंदू राजस्थानी पुष्करना ब्राह्मण हैं जो 2003 से 2008 तक एक आरक्षित सीट पर संसद सदस्य थे। उन्हें पीपीपी ने नामित किया था।

वह सिंध विधानसभा में खाद्य पर बनी स्थायी समिति के अध्यक्ष थे। इसके अलावा पिछली सरकार के कार्यकाल में विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्य थे। मलानी 2013 में सिंध विधानसभा के थारपारकर तृतीय सीट पर जीत हासिल कर प्रांतीय विधानसभा के पहले गैर मुस्लिम सदस्य बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़