भारत-अमेरिका पाक के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहेः सईद

[email protected] । Jul 6 2016 5:43PM

हाफिज सईद ने उन्माद भड़काने का प्रयास करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और भारत समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और वे एक ‘‘बड़े युद्ध’’ की तैयारी कर रहे हैं।

लाहौर। जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने आज यहां ईद-उल-फितर नमाज की अगुवाई की और उन्माद भड़काने का प्रयास करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और भारत समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और वे एक ‘‘बड़े युद्ध’’ की तैयारी कर रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने गद्दाफी स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों के बीच एकता पर बल दिया ताकि ‘‘काफिरों के इरादों को नाकाम किया जा सके।’’

सईद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ षडयंत्र रच रही हैं। उसने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत, पाकिस्तान के खिलाफ समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और एक बड़े युद्ध की तैयारियां की जा रही हैं।’’ सईद ने आरोप लगाया, ‘‘ड्रोन भारतीय हवाई अड्डों पर खड़े हैं और हमारे शासक विपक्ष से झगड़ा करने में लगे हैं।’’ सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डालर का इनाम रखा है। उसने कहा कि अमेरिका से पाकिस्तान और सऊदी अरब की बढ़ती दूरी ‘‘परोक्ष रूप से वरदान’’ है। सईद ने कहा, ''यह परोक्ष रूप से वरदान है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब की अमेरिका से दूरी बढ़ रही है। इससे इस्लामिक यूनियन की नींव रखी जाएगी।’’ उसने सऊदी अरब में आतंकवादी हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि मुस्लिम जगत को अस्थिर करने में विदेशी हाथों की संलिप्तता है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज में भाग लिया। स्टेडियम में और बाहर पुलिसकर्मियों के साथ ही जमात-उद-दावा की सुरक्षा इकाई के सदस्यों को तैनात किया गया था।

भारत 2008 के मुबई आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए सईद को न्याय की जद में लाने के लिए बार बार पाकिस्तान से कहता रहा है। वह अक्सर भारत विरोधी रैलियों को संबोधित करता रहा है। इस्लामाबाद का कहना है कि उसके पास सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। मुंबई आतंकी हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़