राष्ट्रपति ने एलिजाबेथ द्वितीय को जन्मदिन की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय को जन्मदिन की बधाई दी। मुखर्जी ने महारानी को जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके दीर्घायु होने की कामना की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय को जन्मदिन की बधाई दी। मुखर्जी ने महारानी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर आज भारतीयों और भारत सरकार की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके दीर्घायु होने की कामना की। अपने बधाई संदेश में मुखर्जी ने कहा कि भारत के लिये ब्रिटेन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी बहुमूल्य है। हमारा आपसी सहयोग पिछले कुछ सालों में न सिर्फ बढ़ा है बल्कि मजबूत भी हुआ है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में महारानी द्वारा लंदन में भारत ब्रिटेन सांस्कृतिक वर्ष की शुरुआत किये जाने से दोनों देशों के आपसी संबंधों के लिहाज से यह साल खास बन गया है। राष्ट्रपति ने भारत-ब्रिटेन मैत्री को एक दूसरे के लिये हितदाई बनाने की दिशा में महारानी के निजी योगदान को दोनों देशों के आपसी हित के लिये बहुमूल्य बताया। उन्होंने देशवासियों की ओर से महारानी एलिजाबेथ को जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने ब्रिटेन में महारानी के जन्मदिन को ‘क्वींस डे’ के रूप में मनाये जाने का हवाला देते हुये इस अवसर पर ब्रिटेन के लोगों को भी बधाई दी।
अन्य न्यूज़