फ्लोरिडा गोलीबारी में प्रभावित लोगों से राष्ट्रपति ट्रंप ने की मुलाकात

President Trump''s meeting with affected people in Florida shootout
[email protected] । Feb 17 2018 2:57PM

अमेरिका की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘एफबीआई’ ने स्वीकार किया कि उसे जनवरी में एक गुप्त सूचना मिली थी कि 19 वर्षीय निकोलस क्रूज नाम का एक व्यक्ति गोलीबारी की बड़ी घटना की योजना बना रहा है लेकिन एफबीआई के एजेंटो ने इसकी छानबीन नहीं की।

पोंपानो बीच। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने पार्कलैंड स्कूल में गोलीबारी की घटना में घायल हुए लोगों से फ्लोरिडा के एक अस्पताल में जाकर मुलाकात की। ट्रंप के घायलों से मिलने अस्पताल जाने से पहले एफबीआई ने स्वीकार किया कि उन्हें इस घटना के लिए जिम्मेदार किशोर के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी लेकिन वह उन्होंने इस सूचना पर ठीक प्रकार से जांच पड़ताल नहीं की। इस गोलीबारी में 17 लोग मारे गए हैं। 

अमेरिका की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘एफबीआई’ ने स्वीकार किया कि उसे जनवरी में एक गुप्त सूचना मिली थी कि 19 वर्षीय निकोलस क्रूज नाम का एक व्यक्ति गोलीबारी की बड़ी घटना की योजना बना रहा है लेकिन एफबीआई के एजेंटो ने इसकी छानबीन नहीं की।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रोवार्ड हेल्थ नॉर्थ अस्पताल में ट्रंप ने गोलीबारी में जीवित बचे लोगों से मुलाकात करके डॉक्टरों, नर्सों और घटना के बाद तत्काल मदद देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया और इस नरसंहार को ‘बेहद दुखद’ बताया। अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय जा कर कानून प्रवर्तन के उन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए लोगों की जिंदगियां बचाई।

राष्ट्रपति का पार्कलैंड का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब दक्षिणी फ्लोरिडा के शहर में अभिभावकों और छात्रों में बंदूक नियंत्रण कानून को कड़े करने की अमेरिका की अनिच्छा के प्रति उनका गुस्सा बढ़ रहा है।

फ्लोरिडा गोलीबारी में मारे गए लोगों की अंत्येष्टि के दौरान लोगों का गुस्सा फूटा

पार्कलैंड। फ्लोरिडा गोलीबारी में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों से सवाल करने शुरू कर दिए कि क्या वे स्कूल में हुए इस हमले को रोक नहीं सकते थे। दक्षिणी फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुए इस हमले में 14 छात्र, एक एथलेटिक निदेशक, एक कोच और भूगोल के एक शिक्षक मारे गए। पार्कलैंड की सड़कों और अंत्येष्टि वाले स्थान पर लोगों ने गोलीबारी की सनक और बंदूकों की व्यापक उपलब्धतता पर आक्रोश व्यक्त किया। फोर्ट लॉडरडेल के संघीय अदालतकक्ष में शनिवार को बंदूक-सुरक्षा संबंधी कानून को समर्थन देने के लिए एक रैली होनी है।

शुक्रवार को 18 वर्षीय मीडो पोलक की अंत्येष्टि के दौरान उसके पिता गुस्से से चिल्लाने लगे। इस दौरान गवर्नर रिक स्कॉट और 1000 अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सुरक्षित रहने चाहिए। अंत्येष्टि के कुछ देर बाद ही एफबीआई ने कहा कि पिछले महीने उसे सूचना मिली थी कि क्रूज हत्या करने की मंशा रखता है और बंदूक हासिल करना चाहता है वह किसी हमले की साजिश रच रहा है लेकिन एजेंसी इसकी जांच करने में असफल रही। गवर्नर ने एफबीआई निदेशक के इस्तीफा की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़