यूक्रेन विमान दुर्घटना में मारे गए 57 कनाडाई नागरिकों की याद में निकाला गया जुलूस

procession-in-memory-of-57-canadian-citizens-killed-in-ukraine-plane-crash
[email protected] । Jan 13 2020 10:22AM

यूक्रेन की विमान दुर्घटना में मारे गए 57 कनाडाई नागरिकों की याद में आयोजित जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यह सही मायने में ईरानी-कनाडाई समुदाय के लिए त्रासदी है। गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान 8जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था।

टोरंटो। यूक्रेन की विमान दुर्घटना में मारे गए 57 कनाडाई नागरिकों की याद में आयोजित जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। मारे गए अधिकांश लोग ईरानी समुदाय से थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एडमोंटन में आयोजित एक स्मृति समारोह में कहा कि हमारे ईरानी-कनाडाई समुदाय को इससे बहुत दुख पहुंचा है और यह सही मायने में कनाडा त्रासदी है। उन्होंने कहा कि हम सभी परिवारों और कनाडाई नागरिकों से कहना चाहेंगे कि इसका जवाब मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे।

इसे भी पढ़ें: ईरान मे मांगी माफी, कहा-अमेरिकी दुस्साहस के चलते हुई यह मानवीय चूक

गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान आठ जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान ने गत शनिवार को स्वीकार किया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था।इस विमान में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़