मिस्र के संविधान में प्रस्तावित बदलाव, तीन दिन का होगा जनमत संग्रह

proposed-change-in-egyptian-constitution-will-be-three-day-referendum

राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष लाशीन इब्राहिम ने बताया कि देश के मतदाता शनिवार सेसोमवार तक मतदान कर पाएंगे जबकि मिस्र के प्रवासी समुदाय के लोग शुक्रवार से रविवार तक अपना वोट डालेंगे।

काहिरा। मिस्र के संविधान में प्रस्तावित बदलाव के लिए शनिवार से देश भर में तीन दिनों तक जनमत संग्रह होगा। पक्ष में नतीजे आने पर राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी 2030 तक सत्ता में बने रह सकते हैं। राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष लाशीन इब्राहिम ने बताया कि देश के मतदाता शनिवार सेसोमवार तक मतदान कर पाएंगे जबकि मिस्र के प्रवासी समुदाय के लोग शुक्रवार से रविवार तक अपना वोट डालेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ‘तनावपूर्ण स्थिति’ को लेकर किम जोंग उन ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले अल सिसी के समर्थकों से भरी संसद ने प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी जिससे राजनीति में फौज की भूमिका फिर से बढेगी। इब्राहिम ने संवैधानिक बदलावों के बारे में अपनी राय रखने के लिए देश भर में लोगों से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़