मिस्र के संविधान में प्रस्तावित बदलाव, तीन दिन का होगा जनमत संग्रह
राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष लाशीन इब्राहिम ने बताया कि देश के मतदाता शनिवार सेसोमवार तक मतदान कर पाएंगे जबकि मिस्र के प्रवासी समुदाय के लोग शुक्रवार से रविवार तक अपना वोट डालेंगे।
काहिरा। मिस्र के संविधान में प्रस्तावित बदलाव के लिए शनिवार से देश भर में तीन दिनों तक जनमत संग्रह होगा। पक्ष में नतीजे आने पर राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी 2030 तक सत्ता में बने रह सकते हैं। राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष लाशीन इब्राहिम ने बताया कि देश के मतदाता शनिवार सेसोमवार तक मतदान कर पाएंगे जबकि मिस्र के प्रवासी समुदाय के लोग शुक्रवार से रविवार तक अपना वोट डालेंगे।
#UPDATE Egypt has set a referendum for April 20-22 on sweeping constitutional changes including amendments that could extend President Sisi's rule until 2030 https://t.co/WgXdiKTUds
— AFP news agency (@AFP) April 17, 2019
इसे भी पढ़ें: ‘तनावपूर्ण स्थिति’ को लेकर किम जोंग उन ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले अल सिसी के समर्थकों से भरी संसद ने प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी जिससे राजनीति में फौज की भूमिका फिर से बढेगी। इब्राहिम ने संवैधानिक बदलावों के बारे में अपनी राय रखने के लिए देश भर में लोगों से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया है।
अन्य न्यूज़