हिन्दुस्तान के साथ कारोबार बढ़ाएंगे, भारतीय मीडिया ने विलेन बनाया: इमरान खान
पाकिस्तान चुनाव के नतीजें सामने आने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए तहरीर ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि 22 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा आज जनता के सामने आया है।
लाहौर। पाकिस्तान चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए तहरीर ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि 22 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा आज जनता के सामने आया है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान को अमीर बनाने की बात की। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान का टैक्स कल्चर ठीक करेंगे ताकि टैक्स के पैसों से मुल्क में आर्थिक सुधार किया जा सके।
इमरान ने कहा अभी हालत ऐसी है कि पाकिस्तान में लोग टैक्स देने से डरते हैं। लेकिन, हम जनता को बता दें कि टैक्स के पैसों से मुल्क को सुधारा जाएगा। ताकि लोगों को नौकरियां मिल सकें। इसी के साथ इमरान खान ने कहा कि मैं छोटे घर में रहूंगा और सभी सरकारी गेस्ट हाउस का व्यावसायिक इस्तेमाल करूंगा।
सबसे पहले हम चीन से अपने रिश्ते मजबूत करेंगे क्योंकि चीन ने हमें कई मौके दिए हैं। इसी के साथ हम चीन में अपनी टीम भेजेंगे ताकि देश के हालातों को सुधारा जा सके। चीन की तरह भ्रष्टाचार रोकथाम की कोशिश अपने मुल्क में करेंगे। पाकिस्तान को इस वक्त शांति की जरूरत है। हम ऐसा मुल्क बनेंगे जो शांति स्थापित करे।
इमरान खान ने हिन्दुस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के लोग सोचते हैं कि मैं बॉलीवुड फिल्म के विलेन की तरह हूं। अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो पाक से रिश्ते खराब होंगे। मुझे भारतीय मीडिया ने विलेन करार दिया है। आगे उन्होंने कहा कि भारत-पाक रिश्ते सुधरें ताकि व्यापार को बढ़ाया जा सके। मैं चाहता हूं कि अगर हिन्दुस्तान के नेता अगर एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो मैं दो कदम आगे बढ़ा कर मुल्कों में दोस्ती निभाउंगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बातचीत के जरिए हिन्दुस्तान से रिश्ते सुधरें।
यहां देखें पूरा वीडियो:
#WATCH: PTI chief Imran Khan addresses the media in Islamabad. #PakistanElections2018 https://t.co/6Qb8AlhzZt
— ANI (@ANI) July 26, 2018
अन्य न्यूज़