निर्दलीय सदस्यों की मदद से पंजाब में बन सकती है पीटीआई की सरकार

PTI eyes to grab Punjab with independents help
[email protected] । Jul 27 2018 6:11PM

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की नजर पंजाब प्रांत में भी सरकार बनाने की है हालांकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी संख्या बल में कुछ आगे है।

लाहौर। पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की नजर पंजाब प्रांत में भी सरकार बनाने की है हालांकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी संख्या बल में कुछ आगे है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय सदस्यों की मदद लेनी होगी। पंजाब पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रांत है और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने 127 सीटें जीती हैं। 10 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस प्रांत में नवाज शरीफ की पार्टी दो बार से सत्ता में थी। लेकिन इस बार वह बहुमत प्राप्त करने में नाकाम रही।

297- सदस्यीय सदन में सरकार बनाने के लिए 149 सीटों की जरूरत है। पीटीआई को 123 सीटें मिली हैं जबकि उसकी सहयोगी पीएमएल- क्यू के सात उम्मीदवार विजयी हुए हैं। 27 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों का झुकाव पीटीआई की ओर प्रतीत होने से लगता है कि खान की पार्टी पंजाब में आसानी से सरकार बना लेगी।

इमरान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पीएमएल-क्यू और निर्दलीय सदस्यों की मदद से वह आसानी से सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निर्दलीय सदस्यों से बातचीत कर रही है और उनमें से ज्यादातर जल्दी ही पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। इस बीच पीएमएल-एन के प्रमुख शहजाद शरीफ के पुत्र हमजा शरीफ ने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी को मिले जनादेश का पीटीआई को सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि धांधली के बाद भी हम पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आए हैं और श्री खान को जनादेश का सम्मान करना चाहिए तथा हमें प्रांत में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़