पुतिन ने दस्तखत कर INF संधि को औपचारिक रूप से किया निलंबित

putin-signed-and-suspended-the-inf-treaty-formally

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्वाचोव के बीच हुई अहम हथियार नियंत्रण संधि के निलंबन से जुड़े एक कानून पर बुधवार को दस्तखत किए।

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्वाचोव के बीच हुई अहम हथियार नियंत्रण संधि के निलंबन से जुड़े एक कानून पर बुधवार को दस्तखत किए।

इसे भी पढ़ें: रूसी पनडुब्बी में आग के बाद फैला जहरीला धुआं, 14 नाविकों की मौत

मध्यवर्ती रेंज परमाणु शक्ति (आईएनएफ) संधि 1987 में रूस और अमेरिका के बीच हुई थी जो मध्य दूरी की मिसाइलों की संख्या को सीमित करती थी। रूस ने मार्च में इस संधि को उस वक्त निलंबित कर दिया था जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए समझौते को नहीं मानने का ऐलान किया था। बुधवार को पुतिन ने एक विधेयक पर दस्तखत कर निलंबन को औपचारिक रूप दे दिया। इस विधेयक के अनुसार संधि की बहाली का फैसला रूसी राष्ट्रपति करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़