मिस्र ने कतर पर ‘आतंकी समूह’ को फिरौती देने का आरोप लगाया

[email protected] । Jun 9 2017 12:37PM

मिस्र ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि इराक में अपहृत कतर के शाही परिवार के सदस्यों को मुक्त कराने के लिए कतर की ओर से कथित तौर पर दी गई भारी फिरौती के मामले की जांच करे।

संयुक्त राष्ट्र। मिस्र ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि इराक में अपहृत कतर के शाही परिवार के सदस्यों को मुक्त कराने के लिए आईएस से जुड़े आतंकी समूह को कतर की ओर से कथित तौर पर दी गई भारी फिरौती के मामले की जांच करे। सुरक्षा परिषद में ‘आतंकवाद का खतरा’ विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र में मिस्र के उप राजदूत इहाब मुस्तफा ने आरोप लगाया कि कतर ने अपने शाही परिवार के सदस्यों को छुड़ाने के लिए इराक में सक्रिय एक आतंकी समूह को एक अरब डॉलर तक की फिरौती दी।

उनके मुताबिक, कतर के शाही परिवार के सदस्यों को शिकार के दौरान अगवा कर लिया गया था और उन्हें इराक में कैद रखा गया था। उन्होंने कहा, ''यह सही साबित होता है तो यह आतंकवाद को स्पष्ट समर्थन है।’’ मुस्तफा ने कहा कि समूह इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित था। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों में सदस्य राष्ट्रों से अपील की गई है कि वे आतंकी समूहों को ऐसी फिरौती या राजनीतिक रियायतें नहीं दें। राजनयिक ने सबूत या विवरण तो नहीं दिए, लेकिन यह जरूर कहा कि प्रेस ने इस बारे में जानकारी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़