महारानी ने क्रिसमस भाषण में आतंकवाद प्रभावित शहरों की तारीफ की

Queen''s message pays tribute to London and Manchester

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने पारंपरिक क्रिसमस भाषण में इस साल लंदन और मेनचेस्टर में हुए भयावह आतंकवादी हमलों का जिक्र किया।

\लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने पारंपरिक क्रिसमस भाषण में इस साल लंदन और मेनचेस्टर में हुए भयावह आतंकवादी हमलों का जिक्र किया। इक्यानवे वर्षीय महारानी का पहले से रिकार्ड किया गया भाषण भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे प्रसारित किया गया। उन्होंने अपने भाषण में इन दोनों शहरों में हुए हमले में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इन हमलों की जिम्मेदरी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

उन्होंने लंदन के बकिंघम पैलेस में रिकार्ड किये गये अपने भाषण में कहा, ‘‘इस क्रिसमस पर मैं लंदन और मेनचेस्टर के बारे में सोचती हूं जिनकी सशक्त पहचान 12 महीनों में भयावह हमलों के आलोक में चमककर निखरी।’’ मार्च में लंदन में संसद के समीप वेस्टमिंस्टर ब्रिज हमले में पांच लोगों की जान चली गयी थी। मई में मेनचेस्टर में महारानी मेनचेस्टर हमले के पीड़ितों से मिलने गयी थीं। इस हमले में 22 लोग मारे गये थे।

इस साल के संदेश में महारानी ने अपने 96 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप का भी उल्लेख किया जो इस साल राजकीय दायित्वों से सेवानिवृत्त हुए।वर्ष 2017 पर नजर डालते हुए महारानी ने प्रिंस फिलीप के साथ अपने रिश्ते का भी उल्लेख किया।उनके भाषण में अपने परिवार का महत्व केंद्र में था। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने परिवार को गर्मजोशी, मेलजोल और प्यार के स्थान के रुप में सोचते हैं। ’’ वैसे महारानी प्रिंस फिलीप आज अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ अपने सैंड्रिंघम एस्टेट में गिरजाघर की ओर जाते हुए नजर आयीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़