कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा

Qureshi writes to top UN officials, referring to Kashmir issue

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों को एक बार फिर पत्र लिखा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों को एक बार फिर पत्र लिखा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विदेश कार्यालय ने कहा कि मंत्री ने इस पत्र को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को संबोधित किया है।

नियमित रूप से सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिख रहे कुरैशी ने अपने नवीनतम पत्र में सुरक्षा परिषद से भारत से अपनी कदमों को पलटने का आह्वान करने का आग्रह किया, जिसमें पांच अगस्त, 2019 और उसके बाद के कदम भी शामिल हैं।

भारत द्वारा पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़