कश्मीर में मुस्लिमों का नस्ली सफाया किया जा रहा है: पाक
पाकिस्तान ने आज हिंदू ‘‘आतंकवादी’’ समूहों पर जम्मू क्षेत्र में कश्मीरी मुसलमानों का ‘‘नस्ली सफाया करने’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार ऐसे समूहों को ‘‘सशक्त बना रही है।’’
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आज हिंदू ‘‘आतंकवादी’’ समूहों पर जम्मू क्षेत्र में कश्मीरी मुसलमानों का ‘‘नस्ली सफाया करने’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार ऐसे समूहों को ‘‘सशक्त बना रही है।’’ पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में आरोप लगाया कि कश्मीरियों को सुरक्षा बलों द्वारा ‘‘फर्जी मुठभेड़ों’’ में ‘‘मारा जा रहा है।’’ विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, ‘‘कई कश्मीरियों को फर्जी मुठभेड़ों, घरों पर छापेमारी और हिरासत में हत्याओं के जरिए मारा जा रहा है। हम कश्मीरियों की निरंतर की जा रही हत्या की निंदा करते हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘हिंदू आतंकी संगठन और हथियारबंद ग्रामीण रक्षा समितियां जम्मू क्षेत्र में कश्मीरी मुसलमानों का नस्ली सफाया कर रही हैं।’’ जकरिया ने आरोप लगाया कि साल 2014 में मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद से ‘हिंदू आतंकवादियों को सरकारी मशीनरी की पूरी मदद से सशक्त बनाया गया है।’ जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के ‘मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन’ को लेकर विश्व समुदाय को लगातार सजग कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर कई नेताओं से मिले हैं और उस दौरान उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कश्मीरियों के ‘मानवाधिकारों का उल्लंघन किये जाने’ का मुद्दा उठाया।
अन्य न्यूज़