Rahul Gandhi US Visit । टेक्सास से राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा शुरू, डलास हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत

Rahul Gandhi
Facebook/@rahulgandhi
एकता । Sep 8 2024 12:32PM

टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर हुए जोरदार स्वागत की कुछ तस्वीरें राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पर साझा की। उन्होंने लिखा, 'अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं।'

भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूनाइटेड स्टेट्स की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन राहुल रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे। डलास हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद के विमान के लैंड होते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और प्रवासी भारतीय कांग्रेस सांसद का स्वागत करने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। फूल देकर और आरती उतारकर राहुल का डलास में स्वागत किया गया। इस दौरान की तस्वीरें कांग्रेस सांसद ने साझा की हैं।

टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर हुए जोरदार स्वागत की कुछ तस्वीरें राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पर साझा की। उन्होंने लिखा, 'अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।'

इसे भी पढ़ें: Lucknow Building Collapse । हादसे में 28 से ज्यादा लोग घायल, आठ मौतों की पुष्टि

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में विभिन्न लोगों से ‘व्यक्तिगत तौर’ पर बातचीत करने का मौका मिलेगा। पित्रोदा ने कहा था, 'राहुल राष्ट्रीय प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन में भी उतना ही महत्व है।'

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

राहुल 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है। इस दौरान, वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़