फ्लोरिडा में माइकल तूफान ने ली एक की जान: अधिकारी

record-breaking-storm-moves-onto-georgia-having-left-trail-of-destruction-in-florida
[email protected] । Oct 11 2018 12:27PM

फ्लोरिडा में माइकल तूफान की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। प्रांतीय राजधानी तल्लाहस्सी के पश्चिम में गैड्सडेन काउंटी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस शक्तिशाली तूफान की वजह से हुई पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

पनामा सिटी। फ्लोरिडा में माइकल तूफान की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। प्रांतीय राजधानी तल्लाहस्सी के पश्चिम में गैड्सडेन काउंटी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस शक्तिशाली तूफान की वजह से हुई पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है। गैड्सडेन काउंटी बोर्ड ऑफ काउंटी कमिश्नर्स की जन सूचना अधिकारी ओलीविया स्मिथ ने कहा, ‘‘तूफान से संबंधित एक मौत हुई है।’’ कई जगह तूफान की वजह से इमारतों को नुकसान की भी खबर है।

एक पेड़ भी गिरा है। स्मिथ यह नहीं बता पाई कि मौत कब हुई या पीड़ित के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाईं। स्मिथ ने कहा कि आपतकालीन कर्मियों के लिये भी स्थिति खतरनाक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पहले प्रतिक्रिया बल को भेजने को लेकर बेहद सतर्क हैं।’’ ‘माइकल’ को चौथी श्रेणी में रखा गया है। यह इतना भयावह था कि कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। तूफान माइकल बुधवार को फ्लोरिडा के तट पर पहुंचा और इसे बीते 100 सालों से ज्यादा समय में इस दक्षिणी अमेरिकी राज्य में दस्तक देने वाला सबसे भयावह तूफान माना जा रहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह ‘‘अकल्पनीय तबाही’’ मचा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़