रिहा किए गए अमेरिकी पादरी तुर्की से रवाना, व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप से मुलाकात

released-american-pastor-leaves-from-turkey
[email protected] । Oct 13 2018 11:04AM

तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद एक अदालत द्वारा रिहा गए अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन इस देश से रवाना हो गए हैं और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप उनकी अगवानी करेंगे।

इजमिर। तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद एक अदालत द्वारा रिहा गए अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन इस देश से रवाना हो गए हैं और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप उनकी अगवानी करेंगे। ब्रूनसन इजमिर के एजियन शहर में अदनान मेंडेरेस हवाई अड्डा से शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य विमान से जर्मनी में अमेरिकी रामस्टाइन हवाई ठिकाना के लिये रवाना हुए। वहां से वह अमेरिका के लिये अपनी यात्रा जारी रखेंगे। ब्रूनसन को हिरासत में लिये जाने से अमेरिका और तुर्की के संबंध काफी बिगड़ गए थे। ट्रंप ने पादरी को रिहा करने के लिये अमेरिका पर काफी दबाव डाला था।

उन्होंने कहा कि ब्रूनसन के अमेरिका पहुंचने के बाद वह उनकी अगवानी करेंगे। सिनसिनाटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुभ समाचार। पादरी ब्रूनसन रवाना हो गए हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा संभावना है कि वह शनिवार को ओवल ऑफिस में आ रहे हैं।’’ट्रंप प्रशासन ने ब्रूनसन को रिहा कराने के लिये तुर्की पर प्रशुल्क लगाया और दो मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाए। ब्रूनसन का मामला राष्ट्रपति के कंजरवेटिव ईसाई आधार के लिये एक मुद्दा बन गया था।

ट्रंप ने एनबीसी न्यूज की उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने ब्रूनसन को रिहा करने के बदले में तुर्की पर दबाव में ढील देने पर सहमति जता दी है। ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने तुर्की से बातचीत की और एक व्यवस्था से चले। कोई सौदा नहीं हुआ है।’’हवाई अड्डा के प्रतीक्षालय में ब्रूनसन के साथ मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि, उन्हें हवाई अड्डा पर अपनी पत्नी नोरिन के साथ आते देखा गया। सरकारी अनाडोलू संवाद समिति ने ब्रूनसन के तुर्की से रवाना होने की पुष्टि की। एजेंसी ने कहा कि उम्मीद है कि वह जर्मनी में रुकेंगे और उसके बाद स्वदेश के लिये रवाना होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़