भगवान गणेश वाले विज्ञापन को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ने हिंदुओं से माफी मांगी

republican-party-apologises-for-offensive-ad-featuring-lord-ganesha
[email protected] । Sep 20 2018 6:19PM

अमेरिका में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने अखबार में दिए गए उस विज्ञापन को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिये टेक्सास में विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था

ह्यूस्टन। अमेरिका में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने अखबार में दिए गए उस विज्ञापन को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिये टेक्सास में विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसकी वजह से उनकी भावनाएं आहत हुईं। ‘गणेश चतुर्थी’ के अवसर पर प्रकाशित विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही लिखा गया था, ‘‘आप एक गधे की पूजा करेंगे या एक हाथी की? यह आपकी पसंद है।’’

रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है। भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक भारतीय-अमेरिकी अखबार में पार्टी के इस विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर के इस्तेमाल को ‘‘अपमानजनक’’ करार दिया। विज्ञापन का प्रकाशन करने वाली पार्टी की काउंटी इकाई, फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि ‘‘यह किसी भी रूप में हिंदू रीति रिवाजों या परंपराओं का अपमान करने के उद्देश्य से नहीं था।’’ह्यूस्टन के एक अधिकार समूह हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी से विज्ञापन के लिये माफी मांगने को कहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़