अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में व्यापक अवसर: पेरी

Rick Perry says India offers huge opportunity for US energy sector
[email protected] । Jun 26 2018 5:03PM

अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में काफी बेहतर अवसर है क्योंकि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में काफी बेहतर अवसर है क्योंकि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने यह बात कही। पेरी ने ट्ंरप प्रशासन के द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के कदम के हिस्से के रूप में इस वर्ष अप्रैल में भारत की यात्रा की थी।

अप्रैल में हुई अमेरिका- भारत रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी की पहली बैठक के दौरान दोनों देशों ने पेट्रोलियम एवं गैस, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और कोयला क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया था। पेरी ने गोलमेज बैठक के दौरान कल संवाददाताओं से कहा,  अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत एक अद्भुत अवसर के रूप में है। 

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अमेरिका से भारत को कच्चे तेल का निर्यात 3,00,000 बैरल से बढ़कर 80 लाख बैरल हो गया है। यह स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है। परमाणु ऊर्जा पर अमेरिका के साथ साझेदारी करने के भारत के प्रयास की सराहना करते हुए पेरी ने कहा कि अमेरिका को परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए नवीन तकनीकी और दक्ष विधियों को लेकर कदम उठाने की जरूरत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़