ऋषि सुनक का उदय एक ऐतिहासिक पल और ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक
उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे सुनक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है।
‘बेंगलुरु के दामाद’ ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, ऐसे में शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक बता रहे हैं। भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक की शादी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। हालांकि, मूर्ति दंपती ने अपने दामाद के इतिहास रचने पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कारपोरेट जगत के लोगों ने इस घटनाक्रम पर खुशी व्यक्त की है।
उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे सुनक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं। वह एक सक्षम व्यक्ति हैं।’’ वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है।
बाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है। यह एक अच्छा संकेत है।’’ इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है। इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्म श्री से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 42 साल का एक युवा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है।
फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। क्रास्टा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बेंगलुरु के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि ‘बेंगलुरु के दामाद’ (सुनक) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
अन्य न्यूज़