पश्चिमी अफगानिस्तान में बम विस्फोट, आठ लोगों की मौत 40 घायल

roadside bomb blast in W Afghanistan
[email protected] । Jul 31 2018 2:17PM

पश्चिमी अफगानिस्तान में काबुल जा रही एक बस सड़क किनारे लगे बम विस्फोट की चपेट में आ गयी। घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और करीब 40 लोग घायल हो गये।

 हेरात। पश्चिमी अफगानिस्तान में काबुल जा रही एक बस सड़क किनारे लगे बम विस्फोट की चपेट में आ गयी। घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और करीब 40 लोग घायल हो गये। पीड़ितों में अधिकांश महिला और बच्चे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

फराह के प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने बताया, ‘‘तालिबान ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए यह बम रखा था लेकिन दुर्भाग्यवश इसका निशाना एक यात्री बस बन गयी।’’तत्काल इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हमला तालिबान ने किया है।

हालांकि, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन प्रांत में काफी सक्रिय है। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता नसीर मेहरी ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब बस फराह के बाला बालुक जिले से तड़के साढ़े चार बजे गुजर रही थी। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में नजर आ रहा है कि वाहन का रंग काला पड़ गया है और घटनास्थल पर दर्जनों अफगान पुरूष खड़े हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़