न्यूजीलैंड मस्जिद हमले के बाद ट्रम्प ने कहा- श्वेत राष्ट्रवाद व्यापक खतरा नहीं

rump-said-white-nationalism-is-not-a-widespread-threat
[email protected] । Mar 16 2019 12:37PM

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है। बंदूकधारी की पहचान एक आस्ट्रेलियाई श्वेत राष्ट्रवादी के रूप में की गई है जिसने हमले का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया था।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुआ नरसंहार यह नहीं दर्शाता कि विश्व में श्वेत राष्ट्रवाद एक बढ़ती समस्या है। ट्रम्प ने शुक्रवार को ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि यह लोगों का एक छोटा समूह है।’’

इसे भी पढ़ें: खुशकिस्मत रहे कि फायरिंग में बाल बाल बच गए : बांग्लादेशी मैनेजर

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है। बंदूकधारी की पहचान एक आस्ट्रेलियाई श्वेत राष्ट्रवादी के रूप में की गई है जिसने हमले का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया था।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद हमले के बाद दुनियाभर में डर और गुस्से का माहौल

ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर से हमले से पहले एक बड़ा घोषणापत्र भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रम्प को ‘‘नई श्वेत पहचान एवं साझा मकसद का चिह्न करार दिया था’’। ट्रम्प से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे नहीं पढ़ा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़