इजराइल को हमले से रोकने में भूमिका निभा सकता है रूस: असद
[email protected] । Mar 21 2017 11:25AM
असद ने कहा है कि युद्धग्रस्त देश में हमला करने वाले इजराइली युद्धक विमानों पर सीरिया के मिसाइल दागने के बाद पैदा हुए संकट से निपटने में रूस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मास्को। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि युद्धग्रस्त देश में हमला करने वाले इजराइली युद्धक विमानों पर सीरिया के मिसाइल दागने के बाद पैदा हुए संकट से निपटने में रूस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। असद ने रूसी पत्रकारों से कल कहा, ‘‘इजराइल को सीरिया पर हमला करने से रोकने में रूस भूमिका निभा सकता है।’’ रूस के विदेश मंत्रालय ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मायरा के निकट रूसी बलों के ठिकाने के पास हवाई हमले करने को लेकर इजराइल के राजदूत को सोमवार को तलब किया था।
इजराइल के हवाई हमलों के बाद सीरिया ने शुक्रवार को मिसाइल दागे। छह साल पहले शुरू हुए युद्ध में दोनों देशों के बीच यह सबसे गंभीर घटना है। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्ला आंदोलन के हथियारों को निशाना बना रहे थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़