रूस ने दुर्घटना के बाद पहली बार सोयुज रॉकेट का प्रक्षेपण किया

russia-launches-soyuz-rocket-for-the-first-time-after-the-crash
[email protected] । Nov 17 2018 10:44AM

रूस के मालवाहक सोयुज रॉकेट का शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से प्रक्षेपण किया गया। पिछले महीने मानवयान दुर्घटना के बाद से यह पहला प्रक्षेपण है।

बैकानूर (कजाख्स्तान)। रूस के मालवाहक सोयुज रॉकेट का शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से प्रक्षेपण किया गया। पिछले महीने मानवयान दुर्घटना के बाद से यह पहला प्रक्षेपण है। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस की तस्वीरों के मुताबिक, सोयुज-एफजी रॉकेट ने कजाख्स्तान में बैकानूर कोस्मोड्रोम से मानक समयानुसार शाम छह बजकर 14 मिनट पर अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी। इस प्रक्षेपण को तीन दिसंबर को होने वाले मानवयान के लिए अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है।

सोयुज रॉकेट का 11 अक्टूबर को प्रक्षेपण उड़ान के 11 मिनट बाद ही विफल हो गया था। इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को अंतिरक्ष केंद्र तक ले जाने में सक्षम इकलौते देश ने सभी प्रक्षेपण निलंबित कर दिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़