रूस सभी Ukrainians के लिए नागरिकता प्रदान करने पर करेगा विचार

russia-may-simplify-granting-citizenship-to-all-ukrainians

पुतिन ने बीजिंग की यात्रा के दौरान प्रेस से कहा कि हम न केवल लुगान्स्क और दोनेत्स्क गणराज्यों के नागरिकों बल्कि यूक्रेन के सभी नागरिकों को आसान तरीके से नागरिकता देने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं।

बीजिंग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि मॉस्को सभी यूक्रेनवासियों के लिए रूस की नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया आसान बनाने पर ‘‘विचार’’ कर रहा है। इससे पहले रूस ने देश के अलगाववादी पूर्वी क्षेत्र में पासपोर्ट जारी करने का कदम उठाया जिसको लेकर कीव में हंगामा पैदा हो गया था।

इसे भी पढ़ें: किम और पुतिन ने लिया निकट संबंध विकसित करने का संकल्प

पुतिन ने बीजिंग की यात्रा के दौरान प्रेस से कहा कि हम न केवल लुगान्स्क और दोनेत्स्क गणराज्यों के नागरिकों बल्कि यूक्रेन के सभी नागरिकों को आसान तरीके से नागरिकता देने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं। लुगान्स्क और दोनेत्स्क गैर मान्यता प्राप्त अलगाववादी गणराज्य है जिनका नियंत्रण मॉस्को समर्थित विद्रोहियों के हाथ में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़