सीरिया विरोधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस का वीटो

[email protected] । Apr 13 2017 12:44PM

सीरिया में हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करने वाले और सरकार को इस घटना की जांच में सहयोग के लिए कहने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस ने वीटो कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया में पिछले सप्ताह हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करने वाले और सरकार को इस घटना की जांच में सहयोग के लिए कहने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस ने वीटो कर दिया है। रूस 15 स्थायी सदस्यों वाले सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य है। बुधवार को जब फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा तैयार किया गया मसौदा प्रस्ताव पटल पर रखा गया तो रूस ने वीटो कर दिया। परिषद के 15 में से 10 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि रूस ने इसे खारिज कर दिया। इसके अलावा स्थायी सदस्य चीन, अस्थायी सदस्य इथियोपिया और कजाखस्तान अनुपस्थित रहे।

इस प्रस्ताव के विफल हो जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कहा, ‘‘इस वीटो के जरिए, रूस ने जवाबदेही को ‘ना’ कह दिया है। रूस ने संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र जांच में सहयोग को ‘ना’ कह दिया है। रूस ने एक ऐसे प्रस्ताव को ‘ना’ कह दिया है, जो सीरिया में शांति को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने एक बाद फिर असद की ओर रहने का विकल्प चुना है, वह भी ऐसी स्थिति में, जबकि अरब जगत समेत पूरी दुनिया उसके निर्दयी प्रशासन की निंदा करने के लिए एकसाथ खड़ी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़