आईएस ने सीरिया में 700 को बंधक बनाया, कुछ की हत्या की: पुतिन

russia-s-vladimir-putin-says-isis-has-seized-700-hostages-in-syria
[email protected] । Oct 19 2018 4:31PM

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कम से कम 700 लोगों को बंधक बनाया है और उनकी हत्या कर रहे हैं।

 मास्को। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कम से कम 700 लोगों को बंधक बनाया है और उनकी हत्या कर रहे हैं। पुतिन ने बृहस्पतिवार को सोचि में एक अंतरराष्ट्रीय नीति मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं और उन्होंने कम से कम 130 परिवारों को बंधक बनाया है जिसमें करीब 700 लोग हैं।’’ उन्होंने कहा कि आंतकवादियों ने कुछ मांगें रखी हैं और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रतिदिन 10 व्यक्तियों की हत्या कर देंगे। पुतिन ने मांगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

पुतिन ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले 10 लोगों की हत्या की हैं। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने एक ‘‘राजनयिक- सैन्य सूत्र के हवाले से बुधवार को कहा कि आंतवादियों ने एक शरणार्थी शिविर पर हमला करके लोगों को बंधक बना लिया और वे सीरिया से आईएस सदस्यों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़