अमेरिकी चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच एक सितंबर तक होगी खत्म

Russian intervention in US elections will be over by September
[email protected] । May 21 2018 12:52PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी का कहना है कि वर्ष 2016 में हुये राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक समाप्त होगी।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी का कहना है कि वर्ष 2016 में हुये राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक समाप्त होगी। गिउलियानी ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा कि जांच की अगुआई कर रहे विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर के कार्यालय ने करीब दो सप्ताह पहले इस समय सीमा के बारे में बताया था। ट्रंप इस जांच को अपने प्रशासन पर एक धब्बा बताते हैं और चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द खत्म हो जाए।

नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों पर जांच के संभावित प्रभावों का हवाला देते हुए गिउलियानी ने कहा, ‘‘आप 2016 में हुये चुनावों को एक बार और दोहराना नहीं चाहते जहां आपको अंत में विपरित रिपोर्टे मिलती हैं और आपको नहीं पता कि इसका चुनाव पर क्या असर होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़