सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमलों के कारण तीन अस्पताल हुए बंद

russian-strike-shut-underground-syria-hospital

ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि सीरियाई सरकार और रूस के इस हवाई हमले में आठ लोग मारे गए हैं।

हास। सीरिया के जिहादी नियंत्रण वाले इदलिब प्रांत में सरकार के सहयोगी देश रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों के कारण रविवार को दो अस्पताल बंद करने पड़े जबकि तीसरा अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि सीरियाई सरकार और रूस के इस हवाई हमले में आठ लोग मारे गए हैं। इदलिब और आसपास के जिहादी नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर पिछले एक महीने से भारी गोलीबारी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: जिहादी हमलों में लगभग 50 सीरियाई सैनिक मारे गए

रविवार को हुए हवाई हमलों में काफ्रान्बेल और हास के बाहर स्थित अंडरग्राउंड अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए हैं। संस्था ने इन हवाई हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है। संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमानी का कहना है कि काफ्रान्बेल स्थित अस्पताल काम नहीं कर रहा है और वहां से मरीजों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़