राजगद्दी के लिए सऊदी किंग का कत्ल करना चाहते थे सलमान? पूर्व खुफिया अधिकारी का खुलासा
पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है। सऊदी खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी साद अल जाबरी का आरोप है कि राजगद्दी हासिल करने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता के शाह बनने से पहले तत्कालीन शाह अब्दुल्ला की हत्या करने की बात कही थी।
सऊदी अरब में राजगद्दी के लिए होने वाली सियासत से यूं तो कोई अनजान नहीं है। लेकिन इस बार सऊदी की राजगद्दी पर काबिज होने के लिए की जा रही एक साजिश को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। उसने सऊदी समेत पूरी दुनिया में सनसनी फैला दिया है। दरअसल, अमेरिका और सऊदी अरब के आतंक विरोधी संयुक्त प्रयासों में निगरानी में मदद करने वाले एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है। सऊदी खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी साद अल जाबरी का आरोप है कि राजगद्दी हासिल करने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता के शाह बनने से पहले तत्कालीन शाह अब्दुल्ला की हत्या करने की बात कही थी। ये खुलासा उन्होंने सीवीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
इसे भी पढ़ें: यूएई-इराक फुटबॉल मैच से पहले की टिप्पणियों को सार्वजनिक करने पर पत्रकार गिरफ्तार
हालांकि, पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी '60 मिनट्स' में दिए इंट्रव्यू में अपने दावे के समर्थन में कोई सुबूत नहीं दिया। खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी कनाडा में फिलहाल जिलावतनी जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने इलज़ाम लगाया कि 2014 में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वह शाह अब्दुल्ला का कत्ल कर सकते हैं। उस वक्त प्रिंस मोहम्मद सरकार में किसी अहम किरदार में नहीं थे। शाह अब्दुल्ला के इंतिकाल के बाद उनकी जगह जनवरी 2015 में शाह सलमान ने ली।
इसे भी पढ़ें: कर्ज में डूबा कंगाल पाकिस्तान तालिबानी सरकार को 5 अरब की देगा आर्थिक सहायता
अल जाबरी ने प्रिंस सलमान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास एक वीडियो है जो शाही घराने से जुड़े कई राज और अमेरिका से संबंधित गोपनीय बातों का खुलासा करता है। जाबरी ने कहा कि क्राउन प्रिंस तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक वह मुझे मरता हुआ न देख लें क्योंकि वह मेरे पास मौजूद सूचनाओं से भयभीत हैं। अल-जाबरी ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ‘मनोरोगी और कातिल’ बताया है। वहीं पूरे मामले पर सऊदी सरकार ने अल जाबरी को एक बदनाम पूर्व अधिकारी करार दिया है। सऊदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि अल जाबरी का अपने वित्तीय अपराधों को छिपाने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने और ध्यान भटकाने का लंबा इतिहास रहा है।
अन्य न्यूज़