सैंडर्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटे, बिडेन का रास्ता हुआ साफ

senders

सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटकर बाइडन का रास्ता साफ किया है।सैंडर्स ने अपने घर से लाइवस्ट्रीम में कहा, ‘‘ मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यह लड़ाई सफल नहीं होगी। उप राष्ट्रपति बाइडन उम्मीदवार होंगे। एक सज्जन पुरुष, जिनके साथ मैं हमारे प्रगतिशील विचार आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।

वाशिंगटन। वामपंथी अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बुधवार को खुद को बाहर कर इस शीर्ष पद का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की जो बाइडन की राह साफ कर दी। इसके साथ ही नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को टक्कर देना लगभग तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से एक दिन में 779 लोगों की मौत, मृतक संख्या 6,268 पहुंची

सैंडर्स ने अपने घर से लाइवस्ट्रीम में कहा, ‘‘ मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यह लड़ाई सफल नहीं होगी। उप राष्ट्रपति बाइडन उम्मीदवार होंगे। एक सज्जन पुरुष, जिनके साथ मैं हमारे प्रगतिशील विचार आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़