संरा महासचिव ने फिर दक्षिण सीरिया में सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की

Sanra General Secretary then appealed to stop military action in South Syria
[email protected] । Jun 30 2018 12:21PM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दक्षिण पश्चिम सीरिया में जारी सैन्य हमलों पर ‘‘ तत्काल रोक ’’ लगाने की अपील की है जहां सरकार विद्रहियों के कब्जे वाले इलाकों को निशाना बना रही है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दक्षिण पश्चिम सीरिया में जारी सैन्य हमलों पर ‘‘ तत्काल रोक ’’ लगाने की अपील की है जहां सरकार विद्रहियों के कब्जे वाले इलाकों को निशाना बना रही है।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा, गुतारेस दक्षिण पश्चिम सीरिया में सैन्य हमलों और लोगों पर पड़ रहे इसके प्रभाव से बेहद चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ महासचिव ने इस बात को दोहराया की दक्षिण पश्चिम सीरिया जॉर्डन, रूस और अमेरिका के बीच हुई संघर्ष रोकने की संधि का हिस्सा है। इस माह 19 तारीख को रूस समर्थित सरकारी बलों के दारा प्रांत पर हमला करने के बाद भी गुतारेस ने सैन्य बलों की बढ़ती गतिविधियों को रोकने और तत्काल युद्धविराम लागू करने की अपील की थी।

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार हमलों की शुरूआत से अभी तक लाखों सीरियाई नागरिकों ने अपने घर छोड़े हैं और करीब 100 असैन्य नागरिकों की जान गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़