सेटेलाइट तस्वीरों से किया गया दावा, संदिग्ध मिसाइल स्थल से हुआ था ईरान में भयावह धमाका

Iran blast

ईरान में हुआ धमाका संदिग्ध मिसाइल स्थल से किया गया था। विस्फोट के बाद ईरानी सरकार की असामान्य प्रतिक्रिया उस संवेदनशील क्षेत्र की ओर इशारा करती है, जिसके बारे में अंतरराष्ट्रीय निगरानीकर्ता मानते हैं कि इस्लामिक गणराज्य ने दो दशक पहले परमाणु हथियार दागने के लिए उच्च क्षमता वाले विस्फोट का परीक्षण किया था।

दुबई। ईरान की राजधानी को दहला देने वाले विस्फोट को इसके पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र से अंजाम दिया गया था, जिसके बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि वहां एक छुपी हुई भूमिगत सुरंग प्रणाली और मिसाइल उत्पादन स्थल है। शनिवार को सामने आई सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह दावा किया गया है। तेहरान के पास शुक्रवार को क्या विस्फोट हुआ यह साफ नहीं हो सका है? जिसके बाद आसमान में भारी मात्रा में आग की लपटें दिखायी दीं। इसी तरह विस्फोट का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: जॉन बोल्टन की किताब में भारत का भी जिक्र, खोले डोनाल्ड ट्रंप के कई राज़

हालांकि, विस्फोट के बाद ईरानी सरकार की असामान्य प्रतिक्रिया उस संवेदनशील क्षेत्र की ओर इशारा करती है, जिसके बारे में अंतरराष्ट्रीय निगरानीकर्ता मानते हैं कि इस्लामिक गणराज्य ने दो दशक पहले परमाणु हथियार दागने के लिए उच्च क्षमता वाले विस्फोट का परीक्षण किया था। अलबोर्ज पहाड़ क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुए धमाके के बाद मकान हिल गए, खिड़कियां थर्रा गईं और आसमान में उजाला हो गया। इसके बाद सरकारी चैनल पर दिखाए गए दृश्यों में इसे विस्फोट का स्थान बताया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावूद अब्दी ने गैस लीक होने को विस्फोट का कारण करार दिया और कहा कि विस्फोट में किसी की मौत नहीं हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़