सऊदी अरब ने ईरान तनावों को लेकर बातचीत के लिए कतर को आमंत्रित किया

saudi-arabia-invites-qatar-for-talks-on-iran-tensions
[email protected] । May 27 2019 11:12AM

रियाद ने कहा था कि ईरानी आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमन के विद्रोहियों ने खाड़ी जल क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में कई टैंकरों को निशाना बनाया था और समन्वित ड्रोन हमलों से सऊदी अरब के कच्चे तेल ले जाने वाले एक पाइप पर हमला किया था।

दोहा। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन क्षेत्रीय वार्ता में भाग लेने के लिए सऊदी अरब ने कतर को आमंत्रित किया है। कतर ने रविवार को यह जानकारी दी। खाड़ी में हुए कई हमलों के बाद रियाद ने दो बैठकें बुलाई.... एक अरब लीग सदस्यों की और दूसरा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी मेगन मर्केल

रियाद ने कहा था कि ईरानी आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमन के विद्रोहियों ने खाड़ी जल क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में कई टैंकरों को निशाना बनाया था और समन्वित ड्रोन हमलों से सऊदी अरब के कच्चे तेल ले जाने वाले एक पाइप पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: इराक ने की अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता की पेशकश

किंग सलमान ने 30 मई को खाड़ी के नेताओं और अरब लीग के सदस्यों को मक्का आमंत्रित किया था। हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया था कि कतर को भी अरब देशों के साथ विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़