विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री ने किया इस्तीफे का ऐलान

Scandal-hit Australian deputy PM resigns
[email protected] । Feb 23 2018 2:12PM

स्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनाबे जॉयस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों और पूर्व सहयोगी के साथ प्रेम प्रसंग के विवादों के बीच आज पद छोड़ने का ऐलान किया। जॉयस की नेशनल पार्टी प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबु

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनाबे जॉयस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों और पूर्व सहयोगी के साथ प्रेम प्रसंग के विवादों के बीच आज पद छोड़ने का ऐलान किया। जॉयस की नेशनल पार्टी प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की लिबरल पार्टी के साथ सत्ता में साझेदार है। उन्होंने पूर्व युवा मीडिया सलाहकार के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया है। उनकी शादी को 24 साल हो गए थे। उनकी पूर्व मीडिया सलाहकार अब गर्भवती है।

यह मामला ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में छाया हुआ है। 50 वर्षीय जॉयस ने कहा था कि वह मुश्किल वक्त से निकाल आएंगे, लेकिन उन्हें आज तब झटका लगा जब पार्टी में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की गई। हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। अपनी काउंटी न्यू साउथ वेल्स के एरिमिडाले में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मैं सोमवार सुबह पार्टी कक्ष (बैठक) में नेशनल पार्टी के नेता और ऑस्ट्रेलिया के उप नेता का पद छोड़ने का ऐलान कर दूंगा।’ 

उन्होंने कहा कि इसका रूकना न सिर्फ संसद के लिए बल्कि उससे भी ज्यादा विक्की (उनकी प्रेमिका) उनके अजन्मे बच्चे, उनकी बेटियों और नेट (उनकी पत्नी) के लिए जरूरी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यौन उत्पीड़न का कोई भी इल्जाम बहुत संगीन आरोप होता है।’

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़